Uncategorized

आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी की सहारनपुर रैली

Spread the love

आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी की सहारनपुर रैली

आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली की भीड़ को देख कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जरूर पगला जाएंगे केंद्र में या राज्यों में यहां पर या तो कांग्रेस की सरकार रही है या फिर बीजेपी की सरकार रही है किंतु यहां खास ध्यान देने की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने जहां पर लंबे समय तक राज किया है कांग्रेस की गलत नीति की वजह से सत्ता से बेदखल होना पड़ा है

भारतीय जनता पार्टी इस बार सत्ता से जरुर बाहर जाएगी इस चुनाव में इनकी कोई भी जुमलेबाजी या नाटक बाजी काम नहीं आएगी और खासकर इस बार इनकी चौकीदारी की नाटक बाजी भी इनको नहीं बचा पाएगी जिसे अब यह लोग फिर चुनाव में जबरदस्ती देश में आम जनहित से जोड़कर इसको अपने राजनीतिक लाभ के लिए मनाने में लगे हैं जिसमें इन को किसी भी कीमत पर कामयाबी मिलने वाली नहीं है

चाहे इस चुनाव में उनके सभी छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर भी अपने कितनी ताकत क्यों लगा ले इसके साथ ही वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी या पिछले लोकसभा चुनाव में देश से पेश कर गरीबों मजदूरों बेरोजगारों कर्मचारियों युवाओं महिलाओं किसानों व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों के साथ साथ दलितों आदिवासियों पिछड़े वर्गों मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों को भी जो उन्होंने अच्छे दिन दिखाने के लिए आसन के प्रलोभन बड़े चुनावी वायदे किए थे तो उनका अभी तक भी जमीनी हकीकत में लगभग एक चौथाई हिस्सा भी कार्य पूरा नहीं किया है

जिस पर से इनका ध्यान बांटने के लिए खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों के घोषित होने के कुछ दिन पहले से ही देश में पिछले हुए लोकसभा चुनावों की तरह फिर से या किसम किसम के हथकंडे इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया है जिसके तहत यह पूरे देश में अपनी सरकार की जबरदस्ती की संख्या हवा हवाई घोषणाएं खोखले शिलान्यास एवं अधिकारियों का ही उद्घाटन करने में ही ज्यादा जुटे रहे हैं और उन्होंने अपना अभियान पुलवामा में हुए आतंकी हमले हुए दिन तक भी जारी रखा है

जिससे इनके राष्ट्रभक्त राष्ट्रभक्त होने का भी काफी कुछ पर्दाफाश हुआ है और इतना ही नहीं बल्कि इनके जबरदस्ती के किए गए कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार आयोजन पर भी इन्होंने देश की जनता के कई हजार करोड़ रुपए सरकारी खजाने से खर्च किए हैं जबकि इस अपार धन को यहां देश के अति गरीब अति पिछड़ा लोगों में लगाया जा सकता था किंतु ऐसा उन्होंने नहीं किया और इस मामले में यहां

मैं यह भी कहना चाहती हूं कि यदि इनकी पार्टी या इनकी सरकार या खुद प्रधानमंत्री मंत्री इन सभी लोगों के वास्तव में सही ईमानदार गंभीर होते तो फिर अभिनव ने चुनाव के नजदीक जो भी यहां जबरदस्ती के शिलान्यास व घोषणाएं की हैं तो इनको यह सभी कार्य यहां चुनाव घोषित होने से बहुत पहले ही काफी हद तक पूरे कर लेना चाहिए थे किंतु ऐसा नहीं किया गया

Loading

3,279 Comments

Leave a Reply

 Click this button or press Ctrl+G to toggle between multilang and English

Your email address will not be published. Required fields are marked *