Uncategorized

नमक का कानून तोड़ो जयंती की हार्दिक

Spread the love

. नमक का कानून तोड़ो जयंती की हार्दिक बधाई साथ ही कर व निजीकरण तोड़ो आंदोलन की अग्रिम बधाईआजादी विचारों की क्या हम समझ पाएंगे, या यूं ही गुलाम बनकर अपना जीवन आगे बढ़ाएंगे, इच्छा हमारी भी है साथ चलने की, लेकिन अवशर ही नहीं मिलाता कभी साथ चलने का, हर कोई गुलाम बनाकर सम्मान देना चाहता है, हसरत है हमारी भी गुलामी मुक्त सम्मान पाने की, एक पहल की है आपसे, शायद समझ में आ जाये,भारत की जनता का भला सामाजिक आंदोलन से ही हो सकता है, पहले सामाजिक आंदोलन में कुर्सी नहीं होती थी केवल जनता होती थी, आज सामाजिक आंदोलन में कुर्सी होती है जनता नहीं होती है, पहले दया करुणा होती थी अब लालच और ईर्ष्या और स्वयं के स्वार्थ के अलावा कुछ नहीं,आप चाहे तो बदलाव कर सकते, एक पेन एक कितन बच्चा और एक अध्यापक संसार को बदलने की ताकत रखता हैवर्तमान में जिस तरह सरकार किताब पानी भोजन कपड़े यात्रा पर टैक्स बढ़ती जा रही है और सरकारी सुविधाओं को निजी हाथों में देती जा रही लगता नहीं की अब गरीब का बच्चा कभी डॉक्टर इंजी जज अधिकारी या नेता बन पायेगा आपकी सोच ही आने वाले बच्चों के भविष्य का निर्माण करती सामाजिक चिंतक एडवोकेट रीता भुइयार नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र

Loading

1,950 Comments

Leave a Reply

 Click this button or press Ctrl+G to toggle between multilang and English

Your email address will not be published. Required fields are marked *