Site icon जय भीम आर्मी

मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण

Spread the love

आज हम बात करेंगे मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस के बारे में बहुजन समाज आज उनको दिल से याद कर रहा है मान्यवर कांशीराम एक रसायन शास्त्री वैज्ञानिक थे

उन्होंने अपने समाज को जगाया था उन्होंने राजनीति में नए मुकाम हासिल किए थे बहुजन समाज में जागरूकता लाने के लिए मान्यवर कांशीराम ने अपना पूरा जीवन लगा दिया बहन कुमारी मायावती जी ने मान्यवर साहब के सम्मान में प्रेरणा स्थल बनाए बाबा साहब ने जो कारवां आगे बढ़ाया था

जो सपना देखा था उसको मान्यवर कांशीराम साहब ने आगे बढ़ाया था बहन कुमारी मायावती ने मान्यवर कांशीराम सेना स्थल बनाए लखनऊ का अंबेडकर पार्क हो नोएडा का पार्क यह सब हमारे बहुजन नायक है

मान्यवर कांशीराम ने बहुजन समाज को इकट्ठा किया था जिस प्रकार से बाबा साहब के विचारों को दबाने की कोशिश की थी मान्यवर कांशीराम ने घर घर में अंबेडकर को पहुचाया था बहन कुमारी मायावती जी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलें बसपा सुप्रीमो लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त किया था कांग्रेस लगातार प्रयास करती रहती है

मान्यवर जी ने उत्तर प्रदेश को चार बार नीला किया था। उनकी एक इक्षा पंजाब की धरती को नीला करने की थी। पर ये पूरी होने से पहले ही मान्यवर जी को जीवन से मुक्ति मिल गई। कास कुछ दिनों तक और हमारे लिए मार्गदर्शन करते।

Exit mobile version