Site icon जय भीम आर्मी

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को किया आज़ाद।

Spread the love

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद २१ दिसम्बर २०१९ को नागरिक संशोदन कानून का विरोध करने के जुर्म में जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने चंद्र शेखर आज़ाद को दरियागंज में हुई हिंसा का आरोपी मानते हुए जेल में डॉल दिया था।


मामले की गंभीरता को देखते हुए। माननीय न्यायालय ने चंद्र शेखर आज़ाद को १५ दिन की न्यायिक हिरासत में डाल देने का हुक्म सुनाया। इस बातबत कोर्ट में पेशी के दौरान माननीय न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से सख्त लहजे से पूछा कि क्या जामा मस्जिद पाकिस्तान में है।


न्ययालय ने आगे कहा कि सरकार के कामो का विरोध करना प्र्तेक नागरिक का सवेधानिक अधिकार है। न्यायलय ने इस मुक़दमे की सुनवाई करते हुए। चंद्र शेखर आज़ाद को सहशर्त जमानत दे दी है। कहा है कि तुम शाहीन बाग़ के विरोध प्र्दशन में भी नहीं जाओगे।

Exit mobile version